देशभक्ति की भावना को बलपूर्वक थोपा नहीं जा सकता : तारिक अनवर


नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के उस फैसले की आलोचना की है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में तिरंगा फहराने का आदेश दिया गया है।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि किसी पर बंदिश लगाकर ऐसा करना ठीक नहीं है।

बुधवार को आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे देश की परंपरा रही है। तिरंगा तो लोग अपनी मर्जी से फहराते हैं, किसी पर दबाव नहीं डाला जा सकता है।

उन्होंने कहा कि लोगों के मन में तिरंगा और राष्ट्र के प्रति प्रेम होता है, जिसकी वजह से वह तिरंगा फहराता है। यह लोगों की स्वेच्छा पर निर्भर होना चाहिए, न कि दबाव या आदेश के जरिए।

अनवर ने कहा कि देशभक्ति की भावना को बलपूर्वक थोपा नहीं जा सकता, और ऐसी बाध्यता गलत है।

स्वतंत्रता दिवस पर मांस की दुकानें बंद रखने के फैसले पर उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर होने चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र की भाजपा सरकार को 15 अगस्त, 26 जनवरी या अन्य राष्ट्रीय त्योहारों पर मांस की दुकानें बंद करने का एक समान नियम लागू करना चाहिए। इससे स्थानीय स्तर पर विवादों से बचा जा सकता है और पार्षदों या नगर पालिकाओं को ऐसे व्यक्तिगत फैसले लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

बिहार में एसआईआर और दो वोटर कार्ड के मुद्दे पर राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों पर उन्होंने मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं और गलत तरीके से नाम हटाए जाने के आरोपों पर चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले की जांच की मांग कर रहा है और सुझाव दिया है कि एसआईआर को रद्द किया जाना चाहिए।

अनवर ने यह भी उल्लेख किया कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष है, और उन्हें विश्वास है कि कोर्ट इस पर उचित फैसला लेगा।

15 अगस्त को लेकर भाजपा नेताओं के तिरंगा यात्रा पर उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालने की सभी को इजाजत है और कोई भी कहीं भी जा सकता है। किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Show More
Back to top button