चंबा : खराब मौसम में नदी-नालों से दूर रहें लोग : एसडीएम अंकुर ठाकुर


चंबा, 9 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के उपमंडल चुराह के एसडीएम अंकुर ठाकुर ने क्षेत्र की जनता से खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण नदी-नालों और छोटे-बड़े खड्डों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इन स्थानों से दूर रहना चाहिए।

एसडीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मानसून के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में न केवल जलस्तर तेजी से बढ़ता है, बल्कि भूस्खलन और सड़क धंसने जैसी घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने खासकर सुबह और शाम के समय तेज बारिश के दौरान स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी परिस्थिति में नदी-नालों के पास न जाएं। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों को भी चेतावनी दी कि वे बच्चों को तेज बहाव वाले पानी के पास खेलने या नहाने से सख्ती से रोकें।

अंकुर ठाकुर ने आगे कहा कि प्रशासन अलर्ट मोड पर है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए टीमों को तैयार रखा गया है। फिर भी जनता की सतर्कता और सहयोग से ही संभावित हादसों को टाला जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मौसम विभाग के अलर्ट और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश से जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। राज्य के निचले क्षेत्रों में लगातार हो रहे नुकसान का सिलसिला जारी है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के हमीरपुर डिवीजन को अब तक 211 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हो चुका है।

मुख्य अभियंता विजय चौधरी ने बुधवार को बताया कि हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों में सड़कों और पुलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान ऊना जिले को हुआ है, जहां बारिश और भूस्खलन के चलते 70 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति का आकलन किया गया है। यहां चार बड़े पुलों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आगे कहा कि हमीरपुर जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 11.48 रुपए करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि बिलासपुर जिले में अब तक 42 करोड़ रुपए की क्षति का अनुमान है। धर्मपुर क्षेत्र भी बारिश से खासा प्रभावित हुआ है, जहां कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

–आईएएनएस

पीएसके


Show More
Back to top button