प्रदीप भंडारी का तेजस्वी यादव पर तंज, 'हार से कपार बचाने का रास्ता बॉयकॉट तो नहीं…'


नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल पूछा कि अब चुनाव के बॉयकॉट का रास्ता तो नहीं तलाशा जा रहा?

भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तेजस्वी यादव का एक वीडियो शेयर किया।

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, ”चेहरे पर घबराहट, माथे पर पसीना, जुबान पर लड़खड़ाहट, हाव-भाव में छटपटाहट। ये सब बता रहा है कि जनता के बीच जमीन खिसक चुकी है। अब नब्बे का वो दौर भी नहीं है कि बूथ लूट लेंगे। होने वाली हार से अपना कपार बचाने का अब एक रास्ता बॉयकॉट का भी तो नहीं तलाशा जा रहा?”

प्रदीप भंडारी द्वारा साझा किए गए वीडियो में तेजस्वी यादव ने चुनाव के बॉयकॉट के सवाल पर कहा, ”हां, इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। हम देखेंगे कि जनता क्या चाहती है और सभी का क्या मत है?”

इससे पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एक बार फिर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले मतदाता सरकार चुनते थे, अब सरकार मतदाता चुन रही है।

उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने बयान दिया कि बिहार में बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल के वोटर्स हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया गया कि ऐसी कोई बात उसमें नहीं लिखी गई है। विदेश की चर्चा तक नहीं है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वह सदन में बोल रहे थे, तब उपमुख्यमंत्री ने कमेंट किए। उन्होंने कहा कि मैं तो अध्यक्ष की अनुमति से बोल रहा था। उपमुख्यमंत्री का बयान भी अमर्यादित है। सदन में अगर विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा, तो कौन बोलेगा? सदन में अगर सवाल नहीं पूछे जाएंगे, तो जवाब कौन देगा? विधानसभा में सदन के नेता और विरोधी दल के नेता बोल रहे थे, तब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा बीच में क्यों बोलें? हम लोगों को लगता है कि अगर सभी पार्टियों के नेता एसआईआर पर बोलते हैं, तो इस विषय पर चर्चा होती।

–आईएएनएस

डीकेपी/


Show More
Back to top button