अमेरिकी डॉलर अब ग्लोबल करेंसी का एकमात्र आधार नहीं, रुपया मजबूत बना हुआ : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस) । ग्लोबल करेंसी मार्केट एक महत्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी ब्याज दरों को लेकर बनी अनिश्चितताओं और नए व्यापार शुल्कों की संभावना के बीच अमेरिकी डॉलर लगातार गिरावट के दबाव का सामना कर रहा है।
इस बीच, एमके वेल्थ मैनेजमेंट की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) और बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) द्वारा समय पर और एग्रेसिव रेट कट के बाद यूरो और ब्रिटिश पाउंड में मजबूती आई है।
एशियाई संदर्भ में, भारतीय रुपए ने हाल ही में 87 रुपए के उच्च स्तर से उबरते हुए अल्पकालिक मजबूती दिखाई है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मुद्रा में यह उछाल आंशिक रूप से बेहतर व्यापार आंकड़ों से समर्थित है; इसकी स्थिरता विदेशी पूंजी की वापसी पर निर्भर करती है, जिसकी उम्मीद अमेरिकी ब्याज दरों में कमी आने के बाद की जा सकती है।
समय बढ़ने के साथ ग्लोबल मार्केट फेड के संकेतों और भू-राजनीतिक बदलावों पर नजर रखेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है, “लेकिन 2025 की ग्लोबल करेंसी की कहानी में डॉलर अब एकमात्र आधार नहीं रह जाएगा। यह तेजी से स्पष्ट होता जा रहा है।”
हालांकि फेडरल रिजर्व सतर्क बना हुआ है, लेकिन ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें धीरे-धीरे प्रमुख करेंसी पेयर्स में दिखाई देने लगी हैं।
इन कदमों के परिणामस्वरूप, साथ ही यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था में सुधार और रक्षा खर्च में भारी वृद्धि के संकेत मिलने से, इन मुद्राओं की निरंतर मजबूती में बाजार का विश्वास बढ़ा है, जिसकी घोषणा म्यूनिख शिखर सम्मेलन में की गई थी और जो सकल घरेलू उत्पाद के 2 प्रतिशत से बढ़कर 6 प्रतिशत हो गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब तक अमेरिकी टैरिफ नीति और मुद्रास्फीति के दृष्टिकोण पर अधिक स्पष्टता नहीं आ जाती, तब तक फेड द्वारा दरों में कोई बड़ा बदलाव करने की संभावना नहीं है।
सक्रिय नीतिगत प्रतिक्रियाओं और बेहतर होते मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल के कारण, मुद्राओं में वास्तविक गति अमेरिका के बाहर स्थानांतरित हो रही है।
अमेरिकी ब्याज दरों में वृद्धि और डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से नई पारस्परिक टैरिफ चिंताओं के कारण अमेरिकी मुद्रा में कुछ महीनों से गिरावट जारी है।
–आईएएनएस
एसकेटी/