साउथ कोरिया में विदेशियों को जीवन साथी बनाने का बढ़ा चलन, तीन साल से यही ट्रेंड
सोल, 20 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के युवा जीवन साथी के तौर पर विदेशियों में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। लगातार तीसरे साल इस संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। इससे जुड़े आकंड़े गुरुवार को जारी किए गए।
योनहाप समाचार एजेंसी ने सांख्यिकी कोरिया के आंकड़ों के हवाले से बताया कि पिछले साल बहुसांस्कृतिक विवाहों की संख्या 20,759 तक पहुंच गई, जो पिछले साल के 19,717 मामलों से 1,042 अधिक है।
कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में अंतर्राष्ट्रीय विवाहों की संख्या में भारी गिरावट आई और यह पिछले वर्ष के लगभग 24,000 से घटकर लगभग 15,000 रह गई तथा 2021 में और भी कम होकर लगभग 13,000 रह गई।
लेकिन 2022 में यह आंकड़ा फिर से बढ़कर 16,666 हो गया।
पिछले साल दक्षिण कोरिया में कुल विवाहों में से बहुसांस्कृतिक विवाहों का हिस्सा 9.3 प्रतिशत था, जो पिछले वर्ष के 10.1 प्रतिशत से कम है।
वियतनामी महिलाओं की हिस्सेदारी सभी विदेशी पत्नियों में सबसे अधिक 32.1 प्रतिशत थी, इसके बाद चीनी महिलाओं की हिस्सेदारी 16.7 प्रतिशत और थाई महिलाओं की हिस्सेदारी 13.7 प्रतिशत थी। विदेशी पतियों में, संयुक्त राज्य अमेरिका के पतियों की हिस्सेदारी 28.9 प्रतिशत थी, उसके बाद चीन के पतियों की हिस्सेदारी 17.6 प्रतिशत और वियतनाम के पतियों की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत थी।
आंकड़ों के अनुसार, बहुसांस्कृतिक जोड़ों के बीच तलाक की संख्या में साल-दर-साल 1.4 प्रतिशत की कमी आई है, जो 2024 में कुल 6,022 होगी।
इस बीच, सांख्यिकी एजेंसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 2024 में नौ वर्षों में पहली बार बढ़ी है, जो महामारी के बाद विवाहों में वृद्धि, माता-पिता बनने के प्रति बदलते दृष्टिकोण और जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के कारण है।
योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल कुल 238,300 बच्चे पैदा हुए, जो 2023 में 230,000 के रिकॉर्ड निचले स्तर से 3.6 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा 2015 से घट रहा है, जब यह 438,400 था।
कुल प्रजनन दर, यानी एक महिला द्वारा अपने जीवनकाल में अपेक्षित बच्चों की औसत संख्या, भी नौ वर्षों में पहली बार उछलकर 2024 में 0.75 पर पहुंच गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 0.72 थी।
–आईएएनएस
केआर/