शेयर बाजार लाल निशान में बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में हुई बिकवाली


मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारी गिरावट हुई। दिन के अंत में सेंसेक्स 721.08 अंक या 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,463.09 और निफ्टी 225.10 अंक या 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,837 पर बंद हुआ।

बिकवाली का अधिक दबाव मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखा गया है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 951.25 अंक या 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,009.45 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 392.35 अंक या 2.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,294.45 पर बंद हुआ।

मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। बीते दो सत्रों में इसमें गिरावट देखने को मिली है, जबकि इससे पहले के सत्र में सेंसेक्स में 500 अंक की बड़ी तेजी देखने को मिली थी।

आगे कहा कि निवेशक अभी अमेरिका-भारत ट्रेड डील का इंतजार कर रहे हैं। एक बार यह डील हो जाएगी, फिर इसका सकारात्मक प्रभाव बाजार पर देखने को मिलेगा।

सेक्टोरल आधार पर, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स ही हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।

सेंसेक्स पैक के 50 में से 48 शेयर लाल निशान में बंद हुआ।

बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी,एसबीआई,टाटा स्टील,एचसीएल टेक, एलएंडटी, टाइटन और एचयूएल टॉप लूजर्स थे। केवल सन फार्मा और भारती एयरटेल ही गेनर्स थे।

शाह ने बताया कि नतीजों का सीजन चल रहा है। शेयर अपने नतीजों के मुताबिक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भारत का आर्थिक आधार काफी मजबूत है। इस साल के बजट में दी गई आयकर में छूट का असर कंपनियों के तीसरी और चौथी तिमाही के नतीजों में देखने को मिलेगा।

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई थी। सुबह 9:27 पर सेंसेक्स 244 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,939 और निफ्टी 86 अंक या 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,985 पर था।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button