फरहान-शिबानी अख्तर ने बनाया मजेदार रील, बताया – दुनिया के साथ क्या करना चाहते हैं

मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता फरहान अख्तर और शिबानी अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक मनमोहक क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे दुनिया के साथ क्या करना चाहते हैं।
शिबानी ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हम बस दुनिया को नचाना चाहते हैं।”
रील में शिबानी जेसी जे. के “प्राइस टैग” गाने के बोलों पर लिप-सिंक करती नजर आईं। वहीं, फरहान बोलों में बताए गए एक्शन की नकल करते दिखे। चश्मे, हील्स और घड़ियों के साथ मजेदार अंदाज में नकल उतारते हुए उन्होंने ट्रैक को प्रशंसकों के सामने रखा।
रील को प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने भी पसंद किया और कमेंट सेक्शन में खूब तारीफ करते नजर आए।
जोया अख्तर ने कमेंट सेक्शन में हंसी वाली इमोजी पोस्ट की। फराह खान ने कमेंट किया, “फारू बहुत फनी है, मेरा भाई।”
दीया मिर्जा ने लिखा, “क्यूटीज।” मिनी माथुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हाहाहा बहुत प्यारा।” फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर ने रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन्स के साथ कमेंट किया।
गौहर खान ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “हाहाहा… यह आज का इंटरनेट पर सबसे प्यारा पीस होना चाहिए।”
इससे पहले फरहान अख्तर ने अपनी हेल्थ अपडेट प्रशंसकों के साथ शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि मेनिस्कस टियर और उसके बाद की सर्जरी के बाद जिंदगी पटरी पर लौट रही है।
लेटेस्ट पोस्ट में अभिनेता ने खुलासा किया कि पिछले साल उन्हें मेनिस्कस टियर हुआ था और दिसंबर में सर्जरी हुई थी। उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर कहा कि अब वह ठीक हो रहे हैं।
इस बीच अभिनेता हाल ही में ‘जिंदगी को यस बोल’ के लिए ऋतिक रोशन और अभय देओल के साथ नजर आए। यह पांच एपिसोड की रोमांचक सीरीज है, जिसमें उनकी फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की दोस्ती और उत्साह फिर से नजर आएगी।
साल 2011 में सिनेमाघरों में आई ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के चौदह साल बाद फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन और अभय देओल का एक रोमांचक सीरीज के लिए फिर से साथ आना प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सीरीज की शूटिंग अबू धाबी के यास द्वीप पर हुई है।
–आईएएनएस
एमटी/एबीएम