गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 32,705 : मंत्रालय

गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 32,705 : मंत्रालय

गाजा, 31 मार्च (आईएएनएस)। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी पर जारी इजराइली हमलों में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 32,705 हो गई है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि 24 घंटों के दौरान, इजराइली सेना ने फिलिस्तीनी तटीय इलाके में 82 लोगों की हत्या कर दी और 98 को घायल कर दिया।

मंत्रालय के अनुसार पिछले साल सात अक्टूबर को इज़राइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वालेे फिलीस्तीनियों की कुल संख्या 32,705 और घायलों की 75,190 हो गई है।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine