चीनी ग्रामीण विकास कोष ने नेपाली छात्रों को खेल किट प्रदान की


बीजिंग, 21 मार्च (आईएएनएस)। चीनी ग्रामीण विकास कोष ने गुरुवार की रात नेपाल के लुंबिनी में परोपकारी खेल बैग परियोजना शुरू की, जो नेपाल के 200 सार्वजनिक मिडिल व प्राइमरी स्कूलों के खेल आंदोलन का समर्थन करेगी।

शुरुआती रस्म पर चीनी ग्रामीण विकास कोष के नेपाल कार्यालय के निदेशक त्सो चीछ्यांग ने 1,500 खेल बैगों का प्रतिनिधित्व करने वाली दान प्लेट नेपाली ओलंपिक समिति के अध्यक्ष चिवान राम श्रेष्ठ को प्रदान की। हर खेल बैग में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन शटल आदि खेल उपकरण शामिल हैं।

नेपाली संस्कृति, पर्यटन व विमानन मंत्री बद्री प्रसाद पांडे और नेपाल स्थित चीनी राजदूत छन सोंग ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

ध्यान रहे कि फरवरी 2019 में चीनी ग्रामीण विकास कोष ने परोपकारी कार्यक्रम ‘प्रेम बैग’ शुरू किया, जिसका उद्देश्य विकासशील देशों में छात्रों के सीखने व खेलने की वस्तुओं के अभाव की समस्या दूर करना है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button