बिहार में भारतीय जन परिवार पार्टी ने सभी 40 सीटों पर एनडीए को दिया समर्थन


पटना, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जन परिवार पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन देने की शुक्रवार को घोषणा की।

पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने बताया कि पार्टी ने यह फ़ैसला देशहित और जनहित को ध्यान में रखकर लिया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जन परिवार पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बिहार की सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई बुलंदियों को छू रहा है। विश्व में भारत की साख बढ़ी है। नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज को सशक्त बनाने का काम किया है। बिहार में डबल इंजन की सरकार रहने से तेज़ी से विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष प्रदेश में अराजकता का माहौल बना रहा है। पूरा विपक्ष भ्रष्टाचार में लिप्त है। आगामी चुनाव में विपक्षियों का सूपड़ा साफ होना तय है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम


Show More
Back to top button