महोबा हादसा: हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर…धू-धूकर जले, चालक समेत दो की जलकर मौत

महोबा जिले में कानपुर-सागर हाईवे पर दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और बीच सड़क पर ट्रक धू-धूकर जलने लगे। हादसे में चालक समेत दो लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गईं। वहीं, आग का गोला बने ट्रकों से दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद में ट्रकों को हाईवे से अलग कराया गया, तब जाकर दो घंटे बाद अवागमन बहाल हो सका। बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Show More
Back to top button