एनपीसी प्रतिनिधि सुन चिंगनान ने चीनी विनिर्माण उद्योग के विकास की कहानी बताई

एनपीसी प्रतिनिधि सुन चिंगनान ने चीनी विनिर्माण उद्योग के विकास की कहानी बताई

बीजिंग, 10 मार्च (आईएएनएस)। चीन की वेल्डिंग “मास्टर” – एनपीसी की वार्षिक बैठक में भाग ले रही प्रतिनिधि सुन चिंगनान ने कहा कि अपने सपनों को साकार करने के 30 से अधिक वर्षों में उन्होंने रेल पारगमन उद्योग की प्रगति को देखा है और वह चीन के विकास में महान बदलाव की साक्षी रही हैं।

इस वर्ष एनपीसी की वार्षिक बैठक के दौरान सुन चिंगनान और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी जिनपिंग की “बड़े देश के शिल्पकार” के बारे में बातचीत ने बहुत ध्यान आकर्षित किया।

शी चिनफिंग ने 5 मार्च को चौथी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे सत्र में च्यांगसू प्रतिनिधिमंडल के विचार-विमर्श में भाग लिया। महिला वेल्डिंग कार्यकर्ता सुन चिंगनान ने आखिरकार संचार सत्र में बात की। उन्होने अपने पेशेवर अनुभव को बताया।

उनके शब्दों ने चीनी विनिर्माण उद्योग के शानदार विकास की एक स्क्रॉल को रेखांकित किया। सुन चिंगनान चीन के हजारों औद्योगिक श्रमिकों की एक प्रतिनिधि हैं। सुन चिंगनान के भाषण को सुनने के बाद महासचिव शी जिनपिंग ने महान देश के शिल्पकारों की चीनी राष्ट्रीय भवन की आधारशिला और बीम के रूप में प्रशंसा की।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine