नेपाल में जनता समाजवादी पार्टी के उपेंद्र यादव ने ली उपप्रधानमंत्री पद की शपथ

नेपाल में जनता समाजवादी पार्टी के उपेंद्र यादव ने ली उपप्रधानमंत्री पद की शपथ

काठमांडू, 10 मार्च (आईएएनएस)। जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने रविवार को नेपाल के उपप्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी से ही नवल किशोर साह सुदी को वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया है।

‘द हिमालयन’ की रिपोर्ट के अनुसार इस अवसर पर नेपाल के उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, अध्यक्ष देवराज घिमिरे, पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन अध्यक्ष के.पी. शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल मौजूद थे।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुुुुसार, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ने बुधवार को नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ने और दो दिन पहले सीपीएन और दो अन्य दलों के साथ एक नया गठबंधन बनाने के बाद अपने मंत्रिमंडल में 20 मंत्रियों को शामिल किया थाा।

वह अभी भी तीन राज्यमंत्रियों को कैबिनेट में शामिल कर सकते हैं।

दहल ने दिसंबर 2022 में सीपीएन-यूएमएल वाली गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला, क्योंकि उस साल नवंबर में हुए आम चुनावों में किसी भी एक पार्टी ने निचले सदन में बहुमत सीटें नहीं जीती थीं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसजीके

E-Magazine