मानव कौल स्टारर 'त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर' सीरीज का पहला पोस्टर जारी


मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। मानव कौल, तिलोत्तमा शोम, श्वेता बसु प्रसाद स्टारर देसी गैंगस्टर सीरीज ‘त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर’ का प्रीमियर 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर होगा। स्ट्रीमिंग से पहले फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका पहला पोस्टर शेयर किया।

सीरीज में एक आम आदमी की कहानी है, जो कॉमेडी से भरी घटनाओं के चलते हलवाइयों के एक खतरनाक गैंग का निशाना बन जाता है।

पोस्टर में बीच में मानव को दिखाया गया है। उनकी बड़ी मूंछें हैं। फिर तिलोत्तमा येलो कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। उनके लुक 90 के दशक के हैं। इनके अलावा, श्वेता ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ रेड कलर की साड़ी में दिखाई दे रही है। उन्होंने सिंदूर लगाया हुआ है और दोनों हाथों में बंदूकें पकड़ी हुई हैं।

पोस्टर में ‘मधुर मिलाप’ और ‘उर्मिला लॉज’ जैसे साइन बोर्ड भी हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, “इम्बैलेंस लाइफ में हो या अकाउंट में, इस सीए टॉपर की सर्विस का लाभ उठाएं, अपने रिस्क पर… क्योंकि इसकी डबल लाइफ, डबल ट्रबल के साथ आई है! ‘त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर’ 18 जुलाई को आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।”

‘त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर’ महिला एजेंसी के अब तक अनछुए थीम पर आधारित है, जो दर्शकों को एंटरटेन करेगी।

इस सीरीज को प्रोड्यूस राम संपत ने किया है, वहीं डायरेक्ट अमृत राज ने किया है। पुनीत कृष्णा ने इसकी कहानी लिखी है। साथ ही वह सीरीज के शो रनर भी हैं।

सीरीज में सुमित गुलाटी, नरेश गोसाईं, नैना सरीन, फैजल मलिक और अशोक पाठक अहम रोल में हैं।

‘त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर’ 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Show More
Back to top button