मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ‘द एंटरटेनर्स टूर’ की मेजबानी करेंगे, जो इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा और इसमें शोबिज की दुनिया की कई अन्य हस्तियां शामिल होंगी।
पिछला सीजन 2023 में उत्तरी अमेरिका में हुआ था।
इस साल यह अगस्त 2024 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा।
वर्ल्ड टूर का दूसरा सीजन मेलबर्न और सिडनी में होगा।
अक्षय के साथ नोरा फतेही, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, एलनाज नोरौजी, सोनम बाजवा और स्टेबिन बेन जैसी हस्तियां शामिल होंगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की हाल ही में टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
वह जल्द ही ‘सरफिरा’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी