बाइडेन और ट्रम्प में से जो भी अगला राष्ट्रपति बने, चीन को दोनों से लाभ की उम्मीद : चीनी विदेश मंत्रालय


बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने बुधवार को नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिकी आम चुनाव अमेरिका का आंतरिक मामला है। चीन हमेशा दूसरे देश के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांत का पालन कर अमेरिकी आम चुनाव में दखलंदाज़ी नहीं करेगा।

उल्लेखनीय बात है कि चीन अमेरिका संबंध का अच्छा विकास न सिर्फ दोनों देशों तथा दोनों देशों की जनता के मूल हित में है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम प्रतीक्षा भी है। चाहे जो भी अगला अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित हो, हमें अमेरिका से, चीन के साथ आगे बढ़कर पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, सहयोग व साझा जीत के सिद्धांत के मुताबिक द्विपक्षीय संबंध स्थिर, स्वस्थ तथा सतत दिशा में बढ़ाने और दोनों देशों व विश्व को लाभ पहुंचाने की उम्मीद है।

ध्यान रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने नये दौर के प्रारंभिक चुनाव में पर्याप्त मत जीत कर आम चुनाव के दो उम्मीदवारों की जगह बनायी है। इसे लेकर संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता वांग वनपिन ने यह बात कही।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button