सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरते ही यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान का टायर गिरा


सैन फ्रांसिस्को, 8 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसएफओ) से जापान के ओसाका के लिए जा रहे यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान का टायर गिर गया।

कंपनी ने बोइंग 777-200 विमान की उड़ान का जिक्र करते हुए एक बयान में कहा, “गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने के बाद यूनाइटेड फ्लाइट 35 का एक टायर निकल गया।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड ने गुरुवार शाम को ग्राहकों को ओसाका ले जाने के लिए तुरंत एक नए विमान की व्यवस्था की।

टायर का मलबा हवाई अड्डे के कर्मचारी पार्किंग स्थलों में से एक में गिरा। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

यूनाइटेड एयरलाइंस के मुताबिक, फ्लाइट में 235 यात्री, 10 फ्लाइट अटेंडेंट और चार पायलट सवार थे।

यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा, “777-200 के दो मुख्य लैंडिंग गियर स्ट्रट्स में से प्रत्येक पर छह-छह टायर हैं। विमान को गिरे हुए या क्षतिग्रस्त टायरों के साथ सुरक्षित रूप से उतरने के लिए डिज़ाइन किया गया है।”

संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान में कहा कि वह इस घटना की जांच करेगा।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button