इंडोनेशिया में एक कार्गो विमान का संपर्क टूटा

इंडोनेशिया में एक कार्गो विमान का संपर्क टूटा

जकार्ता, 8 मार्च (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के उत्तरी कालीमंतन प्रांत में शुक्रवार को एक छोटे मालवाहक विमान का उड़ान भरते समय संपर्क टूट गया।

खोज एवं बचाव कार्यालय के बचावकर्ता योहान बुदी ने सिन्हुआ को फोन पर बताया कि खोज एवं बचाव अभियान चल रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुदी के हवाले से बताया कि तारकन शहर से एक हेलीकॉप्टर के साथ बचावकर्मियों की एक टीम तैनात की गई है, जो उस क्षेत्र की ओर जा रही है, जहां आखिरी बार कार्गो विमान से संपर्क हुआ था।

बचावकर्ता ने कहा कि विमान प्रांत के तारकन शहर में हवाई अड्डे से रवाना हुआ और प्रांत में नुनुकन रीजेंसी की ओर चला गया।

बचावकर्ता के अनुसार, विमान को शुक्रवार सुबह ही अपने गंतव्य पर पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन अब तक यह नहीं पहुंचा है।

–आईएएनएस

एसकेपी/

E-Magazine