केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात


नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को नई लोकसभा सत्र से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। किरेन रिजिजू ने खड़गे से यह मुलाकात उनके आधिकारिक निवास 10, राजाजी मार्ग पर की। इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया।

रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मेरी शिष्टाचार मुलाकात हुई। उन्होंने मेरे साथ अपने जीवन के कई मूल्यवान अनुभव साझा किए। हम सभी मिलकर देश के लिए काम करेंगे।”

संसदीय कार्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद रिजिजू ने सरकार और विपक्ष के बीच सहयोग की जरूरत पर जोर दिया था। उन्होंने संसद के सुचारू संचालन के लिए विपक्ष से सहयोग की अपील करते हुए समृद्ध लोकतांत्रिक परंपरा की बात कही थी।

उन्होंने कहा था कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, संख्या बल के आधार पर एक-दूसरे को नीचे गिराने की कोशिश से बचा जाए।

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है। इस सत्र के दौरान नवनिर्वाचित संसद सदस्य शपथ लेंगे और लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। वहीं, 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा।

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button