प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से मिली जीत : ज्योतिरादित्य सिंधिया


भोपाल, 16 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को भाजपा दफ्तर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीसरी बार केंद्र में सरकार बनना बड़ी बात है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते संभव हो पाया है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने मंत्रालय को लेकर कहा कि अभी मैं विभाग को समझ रहा हूं, मुझे एक सप्ताह का समय दीजिए। उसके बाद मैं बता पाऊंगा कि टेलिकॉम और पूर्वोत्तर राज्य के विकास के लिए मैं किस तरह की कार्य योजना बना रहा हूं। जब मैं नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री था, तो उसमें मैंने अपना 200 प्रतिशत दिया और इस बार मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसमें भी 200 प्रतिशत देने का प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी हमेशा क्रिकेट के शौकीन रहे हैं और उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला। मेरे पिताजी का सपना था कि ग्वालियर में एक नया स्टेडियम बने और स्थानीय स्तर पर मैच हो। अब उनका सपना साकार हो रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन पर उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह मेरे परिवार का हिस्सा थीं, मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button