तुर्की में प्रशिक्षण के दौरान विमान दुर्घटना में दो सैनिकों की मौत


अंकारा, 4 जून (आईएएनएस)। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को मध्य तुर्की के काइसेरी प्रांत में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान विमान दुर्घटना में दो सैनिकों की मौत हो गई।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हमारे वायु सेना कमांड का एक एसएफ-260डी प्रशिक्षण विमान, जो प्रशिक्षण/परीक्षण के लिए काइसेरी में 12वीं वायु परिवहन मुख्य बेस कमांड से उड़ा था, अज्ञात कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय गवर्नरेट के अनुसार, विमान काइसेरी प्रांत के कोकासिनान जिले के हसन अरपा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button