सोनाक्षी के दो यादगार कन्सर्ट: बचपन में माइकल जैक्सन, अब विशाल मिश्रा


मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ‘दोस्त’ विशाल मिश्रा की प्रशंसा की और कहा कि बचपन में किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के म्यूजिक कन्सर्ट के बाद वह अब बॉलीवुड गायक के कार्यक्रम में शामिल हुई हैं।

सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर एक वीडियो साझा किया और इसे कैप्शन दिया: “मुझे अपने दोस्त विशाल पर बहुत गर्व है।”

उन्होंने कहा, “भाई बचपन में माइकल जैक्सन के कन्सर्ट के बाद सीधे तुम्हारे कन्सर्ट पर आई हूं और यह बहुत बढ़िया था।”

विशाल ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के गाने ‘मस्त मलंग झूम’ में अपनी आवाज का हुनर दिखाया है। इसमें गायक के रूप में अरिजीत सिंह और निखिता गांधी भी हैं। ट्रैक की रचना विशाल ने की है और गीत इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं।

यह गाना सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर फिल्माया गया है। इसे जॉर्डन में शूट किया गया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एसकेपी/


Show More
Back to top button