गाजियाबाद, 9 मार्च (आईएएनएस)। गाजियाबाद के कई इलाकों में रविवार को लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सुबह 9 से रात 8 बजे तक बिजली की कटौती पूर्ण रूप से की जाएगी। इलाके का फीडर पूरी तरीके से बंद रहेगा।
इस दौरान पुराने तारों को बदलकर नए तारों को लगाने का काम किया जाएगा। विभाग ने पहले ही पत्र जारी कर लोगों को बिजली कटौती की सूचना दी है।
विभाग के मुताबिक उपकेंद्र के अंतर्गत पटेल नगर-द्वितीय, शिब्बनपुरा, बौंझा, पटेल मार्ग, वाल्मीकी बस्ती, उदल नगर और दिल्लीगेट की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 8 बजे तक बाधित रहेगी।
इन इलाकों में रहने वाले तकरीबन 40 से 50 हजार लोगों की आबादी को रविवार को 11 घंटे तक बिना बिजली के ही अपने कामों को पूरा करना होगा।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम