आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पर विजयवाड़ा में फेंका पत्थर, घायल


विजयवाड़ा, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात लोगों ने कथित रूप से मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी पर पत्थर फेंके जिसमें वह घायल हो गये।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख की बाईं भौंह पर पत्थर से चोट लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें बस में तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया।

घटना ‘मेमंथा सिद्धम् यात्रा’ के दौरान उस समय हुई जब वह विशेष प्रचार बस पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। यात्रा अभी सिंह नगर ढाबा कोटला सेंटर पर थी।

जगन मोहन रेड्डी के बगल में खड़े वाईएसआरसीपी के विधायक वेलमपल्ली को भी बाईं आंख में चोट लगी है।

वाईएसआरसीपी नेताओं को संदेह है कि जगन मोहन रेड्डी पर कैट बॉल फेंका गया था जिससे वह घायल हो गये।

प्राथमिक उपचार के बाद जगन मोहन रेड्डी ने अपनी बस यात्रा जारी रखी। विजयवाड़ा के वाईएसआरसीपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे तेलुगुदेशम पार्टी के पदाधिकारियों का हाथ है।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button