अनिल कपूर और हिटमेकर एस. शंकर के एक साथ दिखने पर 'नायक 2' को लेकर अटकलें हुईं तेज


मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। 2001 की पॉलिटिकल एक्शन फिल्म ‘नायक: द रियल हीरो’ के निर्देशक एस. शंकर को शनिवार को अनिल कपूर के घर पर देखा गया।

ऐसी अटकलें हैं कि एक्टर फिल्म ‘नायक’ के सीक्वल में फिल्म निर्माता शंकर के साथ काम करने वाले हैं।

फोटोज में अनिल को ब्लैक आउटफिट में शंकर के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता हैं।

फोटोज को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं और ‘नायक 2’ को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि वे शानदार कहानी के लिए फिर से एक साथ आने वाले हैं।

अनिल-स्टारर ‘नायक’ शंकर की 1999 की तमिल भाषा की फिल्म ‘मुधलवन’ की रीमेक थी।

फिल्म में रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल और जॉनी लीवर ने अहम भूमिका निभाई थी।

यह फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, जहां शंकर अपनी राम चरण-स्टारर ‘गेम चेंजर’ की रिलीजिंग की तैयारी कर रहे हैं, वहीं अनिल की झोली में ‘सूबेदार’ हैं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button