जब केके पामर ने बेटे के मुंह से पहली बार सुना 'मां' शब्द, दिल छू लेगा एक्ट्रेस का यह वीडियो


लॉस एंजेलिस, 30 मार्च (आईएएनएस)। एक्ट्रेस-सिंगर केके पामर ने अपने 13 महीने के बेटे लेओडिस ‘लियो’ का दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें वह उन्हें ‘मम्मा’ कहता हुआ दिख रहा है।

पामर ने अपने बेटे को गोद में पकड़ा हुआ है। वह एक मौजूदा प्रोडक्शन के लिए तैयार हैं। उन्होंने घायल करेक्टर का मेकअप किया हुआ है, उनके चेहरे पर खून और चोट के निशान हैं।

वीडियो में पामर अपने बेटे को गोद में लेकर उससे बात करती हैं, इस दौरान उनका बेटा लियो पहली बार उन्हें “मम्मा” (मां) कहकर बुलाता है।

बेटे के मुंह से ‘मम्मा’ शब्द सुन पामर काफी हैरान रह जाती हैं और कुछ सेकंड तक वीडियो में खुशी से चिल्लाने लगती हैं।

फैंस और फॉलोअर्स ने कमेंट्स में अपना उत्साह साझा किया।

एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या लियो ने पहली बार आपको “मां” कहा है। यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए पामर ने लिखा- “उसने साफ शब्दों में ‘मम्मा’ कहा है, हां!”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं नहीं बता सकता कि मैंने इस वीडियो को कितनी बार देखा है।”

एक अन्य ने लिखा, ”केके यह अद्भुत है। मुझे अच्छा लगा कि आप यहां अपने फैंस को रिप्लाई देती हैं। आपको जीवन भर के लिए एक फैन मिल गया। बच्चे को प्यार…”

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button