भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। मार्को यानसन और गेराल्ड कोएत्जी को कंडीशनिंग ब्रेक से गुजरने के बाद, 8 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है।

अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में मार्को यानसन और गेराल्ड कोएत्जी वापसी को तैयार हैं। दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 चैलेंज टूर्नामेंट का हिस्‍सा थे।

यानसन पिछला मैच जून में टी20 विश्‍व कप में खेले थे जबकि कोएत्जी पिछला मैच वेस्‍टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में मई में खेले थे।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने तेज गेंदबाजों की जोड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 12 हफ्ते का ब्रेक दिया था, ताकि वे अपनी कंडीशनिंग पर काम कर सकें, जिसके बाद वे सीएसए घरेलू टी20 चैलेज के माध्यम से मैदान पर वापसी करेंगे।

हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और केशव महाराज को एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम में शामिल किया गया है। कैगिसो रबाडा को सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि लुंगी एनगिडी का चयन नहीं हुआ क्योंकि वह श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए कंडीशनिंग ब्लॉक में हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टीम 4 नवंबर को डरबन में एकत्रित होगी, जिसमें महाराज, मार्करम, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स बांग्लादेश में चल रही टेस्ट श्रृंखला समाप्त होने के बाद 6 नवंबर को वहां पहुंचेंगे।

डरबन में किंग्समीड स्टेडियम 8 नवंबर को श्रृंखला के पहले मैच की मेजबानी करेगा, इससे पहले दोनों टीमें 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे मैच के लिए गेकेबरहा जाएंगी। इसके बाद श्रृंखला 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में तीसरे मैच तक जाएगी, जो 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में समाप्त होगी।

एडेन मार्करम, ओटेनिल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्‍स, मार्को यानसन, हैनरिक क्लासेन , पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्‍टन, एंडिले सिमेलेन, लुथे सिपाम्‍ला, ट्रिस्‍टन स्टब्स

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine