रिंकी कोल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, मंगलवार को ही अपना दल (एस) ने बनाया था प्रत्याशी

रिंकी कोल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, मंगलवार को ही अपना दल (एस) ने बनाया था प्रत्याशी

मिर्जापुर, 8 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपना दल (एस) की टिकट से लोकसभा प्रत्याशी रिंकी कोल ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल (एस) ने मंगलवार शाम ही रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया था। बता दें कि रिंकी कोल छानबे विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने और बच्चों की देखभाल के कारण चुनाव लड़ने से इनकार किया है।

रिंकी कोल रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू हैं। रिंकी के पति भी छानबे से दो बार विधायक रह चुके थे।

रिंकी कोल के पति राहुल कोल के निधन के बाद साल 2023 में छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्हें अपना दल ने प्रत्याशी बनाया था। उपचुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कीर्ति कोल को 9,587 वोटों से चुनाव हराया था।

–आईएएनएस

पीएसके/एबीएम

E-Magazine