सलमान खान के साथ डेब्यू से पहले मेरे पास पांच फिल्मों के ऑफर थे : रवीना टंडन


मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने खुलासा किया है कि उन्होंने 1991 में सलमान खान के साथ ‘पत्थर के फूल’ में पदार्पण करने से पहले पांच फिल्मों का ऑफर ठुकराया था।

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें पत्थर के फूल से पहले कई फिल्मों के ऑफर आए थे।

किसका ब्रांड बजेगा पर बोलते हुए अभिनेत्री कहा कि मैंने इससे पहले ही पांच फिल्मों को ना बोल दिया था।

उन्होंने कहा, “मैं कॉलेज कैंटीन में थी, और मैंने अंदर आकर कहा, ‘अंदाज़ा लगाओ कि मुझे किसके साथ फिल्म का ऑफर मिला है,’ और उन्होंने कहा, ‘कौन?’ और मैंने कहा, ‘सलमान खान’, और मेरे सभी दोस्त बोले, ‘याय्य!’ “

इसके बाद अभिनेत्री ने खुलासा किया कि फिल्म स्वीकार करने से लेकर उस पर काम शुरू करने तक की प्रक्रिया बहुत तेज थी।

रवीना ने कहा, “तो मैंने हां कह दी, अगले दिन मैंने सलमान के साथ फोटोशूट किया और तीसरे दिन मैं फिल्म कर रही थी।”

अनंत बलानी द्वारा निर्देशित और सलीम खान द्वारा लिखित, ‘पत्थर के फूल’ एक युवा पुलिस अधिकारी और एक गैंगस्टर की बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है।

‘पत्थर के फूल’ के बाद रवीना और सलमान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘अंदाज अपना-अपना’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ आदि शामिल हैं।

–आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी


Show More
Back to top button