रणवीर ने अपने किरदार रॉकी को बताया करीना के 'पू' का वंशज


मुंबई, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। रेड सी इंटरनेशनल फेस्टिवल में प्रतिष्ठित युसर अवॉर्ड से सम्मानित बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रॉकी रंधावा का शानदार किरदार निभाने के बारे में बात की है और इस भूमिका को ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर खान के आइकोनिक किरदार ‘पू’ के ‘सीधे वंशज’ के रूप में टैग किया है।

समीरा तुर्किस्तानी यूट्यूब चैनल के लिए एक इंटरव्यू में, रणवीर ने फिल्ममेकर करण जौहर के हवाले से रॉकी को पू का प्रत्यक्ष वंशज बताया।

2001 की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम…’ में करीना द्वारा निभाया गया पू का किरदार आज तक सबसे चर्चित और प्रासंगिक किरदारों में से एक है। इसने फैशन, भाषा और अपील के कारण सुर्खियां बटोरीं।

बातचीत में रणवीर ने रॉकी के रिसेप्शन पर अपनी खुशी जाहिर की।

उन्होंने कहा: “जिस तरह से लोग रॉकी के साथ जुड़े हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं, छोटी-छोटी रॉकी की बातें जो बोलचाल में उपयोग में आ गई है, इससे पता चलता है कि आपके किरदार को वास्तव में पसंद किया जाता है।”

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं।

रणवीर अगली बार ‘डॉन 3’ में नजर आएंगे।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button