रायबरेली के लोग सांसद नहीं, प्रधानमंत्री चुन रहे हैं : भूपेश बघेल


रायबरेली, 14 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया।

उन्होंने कहा कि रायबरेली के लोग सिर्फ लोकसभा सदस्य नहीं चुन रहे हैं, बल्कि इंदिरा गांधी के बाद देश का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी से राहुल गांधी के हारने के बाद यहां के सभी विकास कार्य खत्म हो गए। पिछले 5-10 साल में यहां की राजनीति को बदल दिया गया। यहां की सांसद सिर्फ एक काम के लिए आई कि राहुल गांधी को हराना है। 2019 में राहुल गांधी को हराने के लिए तमाम झूठ फैलाए गए।

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button