नोएडा: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, छह मोटरसाइकिल और मास्टर चाबियां बरामद

नोएडा, 13 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें, चार मास्टर चाबियां और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी 12 अगस्त को सोमबाजार कट, सेक्टर-44 नोएडा से की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पवन, निवासी आंजनी, थाना जहागीराबाद, जनपद बुलंदशहर और कृष्णा उर्फ आर्यन, निवासी राजपुर चुंगी, समसाबाद रोड, थाना सदर, जिला आगरा के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 19 वर्ष है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। चोरी के वाहन राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच देते थे। बरामदगी में शामिल वाहनों में स्प्लेंडर प्लस, पैशन एक्स प्रो, स्प्लेंडर, काले रंग की स्प्लेंडर और अन्य बाइक शामिल हैं। इनमें से कुछ पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी और एक बाइक का इंजन व चेसिस नंबर मिटाया गया था।
गिरफ्तार पवन के खिलाफ पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। वहीं, कृष्णा उर्फ आर्यन पर भी पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं और हाल ही में रिहा हुए थे।
बरामद वाहनों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से चोरी हुई मोटरसाइकिलें शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से बरामद चार मास्टर चाबियां विभिन्न मॉडल की मोटरसाइकिलों को आसानी से स्टार्ट कर सकती थी। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही चोरी के वाहनों के वास्तविक मालिकों को जल्द ही पहचान कर सुपुर्दगी दी जाएगी। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
–आईएएनएस
पीकेटी/डीएससी