दमदार बैटरी और कैमरा के साथ Samsung Galaxy A15 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च

दमदार बैटरी और कैमरा के साथ Samsung Galaxy A15 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च

सैमसंग भारत में टॉप मोबाइल ब्रांड्स में गिना जाता है, जो अपने कस्टमर्स के लिए नए और अलग-अलग प्राइस रेंज के स्मार्टफोन लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोन सैमसंग गैलेक्सी A15 5G के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले इसी फोन को 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज में पेश किया है। अब कंपनी इस फोन को 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है। ये नया वेरिएंट फोन के ऑफिशियल लॉन्च के एक महीने बाद आया है। आइये इसके फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy A15 5G की कीमत

  • इस फोन के तीनों वेरिएंट खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस नए वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 17,999 रुपये तय की गई है।
  • आपको बता दें कि इस फोन पर आपको 1,500 रुपये की छूट मिल सकती है, जिसके बाद इसकी कीमत 16,499 रुपये हो जाएगी।
  • वहीं अगर पुराने मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसे दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं।
  • अब कीमत की बात करें तो 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,499 रुपये और 256GB स्टोरेज की कीमत 22,499 रुपये है।
  • इन डिवाइस को ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन वेबसाइटों के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी A15 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- सैमसंग गैलेक्सी A15 5G में 6.5 इंच का फुल-एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर- इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट मिलता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।

कैमरा- इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का शूटर है।इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन- कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वहीं ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

बैटरी- इस फोन में आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी की माने तो इस बैटरी यूनिट को एक बार चार्ज करने पर 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक समय मिलता है।

E-Magazine