नाडा ने पहलवान पूजा ढांडा पर लगाया 1 साल का प्रतिबंध

नाडा ने पहलवान पूजा ढांडा पर लगाया 1 साल का प्रतिबंध

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व विश्व और एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता महिला पहलवान पूजा ढांडा को भारत की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने एक साल में तीन पता-ठिकाना विफलताओं के लिए एक साल का प्रतिबंध जारी किया है।

ओलंपिक.कॉम ने बताया कि नाडा ने 2022 में 12 महीने की अवधि में पूजा के खिलाफ दो फाइलिंग विफलताएं और एक मिस्ड टेस्ट दर्ज किया। उनका एक साल का प्रतिबंध 15 जून, 2023 से प्रभावी हुआ।

उन्हें जुलाई 2022 में नाडा से प्रारंभिक फाइलिंग विफलता पत्र मिला, उसके बाद उसी वर्ष अक्टूबर में दूसरा पत्र मिला।

दिसंबर 2022 में वह परीक्षण कराने में असमर्थ थी। पूजा ने दलील दी कि 21 से 23 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के लिए विशाखापत्तनम की यात्रा की व्यवस्था के कारण उनका टेस्ट छूट गया।

नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल ने कहा कि पूजा ने वैकल्पिक समाधान के रूप में 21 दिसंबर को रोहतक या दिल्ली में अपना सैंपल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था। पैनल ने निर्धारित किया कि गलती का स्तर गंभीर नहीं था।

12 महीने की अवधि के भीतर तीन ठिकाने विफलताओं (फाइलिंग विफलताओं और/या छूटे हुए परीक्षण) का कोई भी संयोजन नाडा एंटी डोपिंग नियमों अनुच्छेद 2.4 के तहत डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन है, जिसके कारण 4 साल तक का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine