काशी को दो और नई वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात!

पटना-लखनऊ और रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का इनॉगरल रन मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर किया। अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाली पटना-लखनऊ वंदे भारत की आगवानी कैंट स्टेशन पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और मेयर अशोक तिवारी ने किया।
कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि दोनों नई वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन 18 मार्च से शुरू होगा। दोनों ट्रेनें आठ-आठ कोच की हैं। टिकट की बुकिंग 18 मार्च से पहले शुरू हो जाएगी। इस दौरान एडीआएम लालजी चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन मिश्रा, जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह आदि रहे।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर ओएसओपी स्टाल और जनऔषधि केंद्र के लोकार्पण के दौरान समारोह में अजगरा विधायक त्रिभुवन राम, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव आदि रहे।