बजरंग पुनिया, रवि दहिया ट्रायल में हारे, पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर होंगे

बजरंग पुनिया, रवि दहिया ट्रायल में हारे, पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर होंगे

सोनीपत, 10 मार्च (आईएएनएस) टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि दहिया अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में नहीं होंगे क्योंकि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) द्वारा आयोजित किए जा रहे ट्रायल में उन दोनों को भारी झटका लगा है। ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम का चयन रविवार को किया जाएगा।

टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में हो रहे ट्रायल में पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा मुकाबले में रोहित कुमार से हार गए।

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले रवि कुमार दहिया 57 किग्रा में हरियाणा के उदित से 8-10 से हार गये.

ट्रायल जीतने वाले पहलवानों को पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर के लिए टीम में चुना जाएगा।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine