इजरायल ने सीरियाई वायु रक्षा बटालियन पर किए हवाई हमले


दमिश्क, 4 मार्च (आईएएनएस)। इजरायल ने एक बार फिर सीरिया में हवाई हमले किए हैं। सीरियाई सरकारी मीडिया और एक युद्ध मॉनिटर के मुताबिक, इजरायल ने सीरिया के पश्चिमी तटीय शहर टार्टस के पास एक सीरियाई वायु रक्षा बटालियन को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं।

सोमवार रात को हुए हमले में टार्टस के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया, जिसमें अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना के हवाले से बताया कि सीरियाई नागरिक सुरक्षा दल और सैन्य विशेषज्ञों को नुकसान का आकलन करने और हमलों के सटीक स्थानों की पुष्टि करने के लिए तैनात किया गया है।

एक स्थानीय टीवी चैनल ने बताया कि हमला टार्टस में एक वायु रक्षा बटालियन पर हुआ था। इस बीच, सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने टार्टस बंदरगाह पर एक बड़े विस्फोट की सूचना दी, जो अज्ञात विमानों की उपस्थिति के साथ मेल खाता है। माना जाता है कि इजरायल द्वारा ही इन विमानों को भेजा गया था।

हमले से पहले स्थानीय निवासियों को कथित तौर पर चेतावनी वाले संदेश भेजे गए थे। इन संदेशों में कहा गया था कि आतंकवादियों के रहने वाले क्षेत्रों से दूर रहें।

इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय एड्रै ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कर्दाहा में एक सैन्य स्थल पर हमला किया है, जो कि टार्टस के पास एक शहर है और पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का गृहनगर भी है।

एड्रै ने कहा, “इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सीरिया में एक सैन्य साइट पर हमला किया, जो सीरियाई शासन के लिए हथियारों के भंडारण के लिए उपयोग किया जाता था। यह हमला क्षेत्र में हाल की घटनाओं के जवाब में किया गया था।”

बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद सीरिया में यह इजरायल का ताजा हमला था। इसके बाद इजरायल ने सीरिया में सुरक्षाबलों को तैनात किया और वहां हवाई हमले तेज किए।

–आईएएनएस

एफएम/एएस


Show More
Back to top button