ईरानी हमले के बाद इजराइल ने शैक्षणिक संस्थान किए बंद

ईरानी हमले के बाद इजराइल ने शैक्षणिक संस्थान किए बंद

तेल अवीव, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। इजराइल ने ईरानी हमले के बाद रविवार से अपने सभी शैक्षणिक संस्थानों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया।

ईरान ने शनिवार को इजराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। इजराइल ने इन्हें हवा में ही नष्ट करने का दावा किया है।

सीरिया के दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर इज़राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) द्वारा 1 अप्रैल को किए गए हमले के बाद ईरान इज़राइल पर हमले की धमकी दे रहा है। हमले में ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी सहित ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सात अधिकारी मारे गए थे।

आईडीएफ के प्रवक्ता, रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने शनिवार रात एक बयान में कहा कि रविवार से कोई भी शैक्षणिक संस्थान नहीं खुलेगा और कोई शिविर कार्यक्रम या पाठ्येतर गतिविधियां नहीं होंगी।

डेनियल हगारी ने भी इजराइली नागरिकों से सतर्क रहने का आह्वान किया।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine