बॉस का जरूरी वॉट्सऐप मैसेज पुराना होने पर भी लंबे समय तक रहेगा अब याद…

बॉस का जरूरी वॉट्सऐप मैसेज पुराना होने पर भी लंबे समय तक रहेगा अब याद…

वॉट्सऐप का इस्तेमाल बहुत से यूजर्स अपने ऑफिस के काम के लिए भी करते हैं। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब कोई जरूरी मैसेज पुराना होने के साथ मिस हो जाता है।

अगर हां, तो आज के बाद ऐसा नहीं होगा। इस आर्टिकल में आपको वॉट्सऐप की एक खास ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके बाद मैसेज चाहे बॉस का हो या दोस्त का… जरूरी होने पर यह मिस नहीं होगा।

वॉट्सऐप का कौन-सा फीचर करें इस्तेमाल

वॉट्सऐप यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी पिन मैसेज फीचर को पेश करती है। हालांकि, बहुत से यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कब करना है, यह समझ नहीं पाते।

वॉट्सऐप पिन मैसेज फीचर कब करें इस्तेमाल

इस फीचर का इस्तेमाल किसी जरूरी मैसेज को हाइलाइट करने के लिए ही किया जाता है। उदाहरण के लिए बॉस का कोई जरूरी मैसेज जो कि 1 महीने बाद भी जरूरी रहने वाला है या किसी इवेंट की डिटेल्स।

वॉट्सऐप पिन मैसेज फीचर ऐसे करें इस्तेमाल

  1. सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  2. अब किसी इंडिविजुअल चैट को ओपन कर जरूरी मैसेज पर आना होगा।
  3. अब मैसेज पर लॉन्ग प्रेस कर तीन डॉट ऑप्शन पर Pin पर क्लिक करना होगा।
  4. यहां जरूरत के मुताबिक 24 Hours, 7 Days, 30 Days टाइम पीरियड सेलेक्ट कर सकते हैं।

मैसेज पिन करने के साथ ही यह मैसेज नए मैसेज के बाद भी Highlighted रहेगा। चैट में इस मैसेज को हमेशा टॉप पर पाएंगे। बता दें, मैसेज पिन करने पर आपके कॉन्टैक्ट को भी मैसेज पिन करने की जानकारी उसकी स्क्रीन पर शो होती है।

इसके अलावा, ग्रुप में किसी मैसेज को पिन नहीं किया जा सकता है। इसके लिए मैसेज को कॉपी कर खुद को वॉट्सऐप कर पिन किया जा सकता है।

 

E-Magazine