मैं ऐसे लड़के को डेट करना पसंद करूंगी जो थोड़ा देसी हो : कृति सेनन


मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। एक्ट्रेस कृति सेनन को फिल्म ‘क्रू’ के लिए काफी सरहाना मिल रही है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें भारतीय लड़के क्यों पसंद हैं।

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें एक ऐसे लड़के की जरूरत है, जो ‘थोड़ा देसी’ हो।

एक्ट्रेस ने राज शमानी के साथ उनके पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, “अभी तक मैं किसी गोरे व्यक्ति की ओर आकर्षित नहीं हुई हूं, लेकिन मुझे कैनेडियन एक्टर रयान गोसलिंग बहुत आकर्षक लगते हैं। आप हॉट हो सकते हैं लेकिन मैं किसी ऐसे व्यक्ति के प्यार में नहीं पड़ी हूं जो भारतीय नहीं है। मैं ऐसे लड़के को डेट करना पसंद करूंगी जो थोड़ा देसी हो।”

उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं बहुत देसी हूं, मुझे चाहिए कि पार्टनर कम से कम हिंदी समझे। मेरे मुंह से हिंदी निकलने वाली है, मैं हमेशा इंग्लिश में बात नहीं कर सकती। मैं इंग्लिश गानों पर ज्यादा देर तक डांस नहीं कर सकती, मैं हिंदी गाने और पंजाबी गाने प्ले करना पसंद करती हूं।”

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button