हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल, भूपेंद्र हुड्डा और ममता बनर्जी पर कसा तंज


चंडीगढ़, 21 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने पंजाब में होने वाले उपचुनाव को लेकर केजरीवाल की भूमिका और ममता बनर्जी की सरकार पर तीखे आरोप लगाए।

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा, “जहां-जहां पैर पड़े संतन के, वहां- वहां बंटा धार।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल का दिल्ली में “बंटाधार” हो चुका है और अब वे पंजाब को भी बर्बाद करने के लिए वहां विराजमान हो गए हैं। विज ने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भगवंत मान की सरकार पंजाब में ज्यादा दिन टिक पाएगी।

पश्चिम बंगाल में सड़कों पर भारी संख्या में आधार कार्ड मिलने पर अनिल विज ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार किसी भी व्यवस्था को नहीं मानती और वहां बांग्लादेश से आने वाले लोगों की बड़ी संख्या मौजूद है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल की जनता त्राहिमाम कर रही है और जब भी चुनाव आएंगे, वे इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे।”

विधानसभा में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अनिल विज के बीच हुई तीखी नोकझोंक पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि हुड्डा बिना तैयारी के मुद्दे उठाते हैं। उन्होंने कहा, “हुड्डा में तानाशाही प्रवृत्ति है, वे जब विपक्ष में थे, तब भी दूसरों को बोलने का मौका नहीं देते थे।” विज ने कहा कि विधानसभा में सभी को बोलने का अधिकार है और यह पार्लियामेंट्री भाषा नहीं हो सकती कि “मैं बोलने नहीं दूंगा।”

विज ने कांग्रेस द्वारा हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का नेता नहीं चुने जाने को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाता है कि वह फैसला लेने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 6 महीने में भी वे नहीं तय कर पाए कि उनका विपक्ष का नेता कौन होगा।

हरियाणा की भाजपा हाईकमान ने प्रदेश के मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में प्रेस कांफ्रेंस करने का निर्देश दिया है। इस पर विज ने कहा कि हरियाणा में पहली बार इतना बेहतरीन बजट पेश किया गया है, जिसमें सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए 12 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में इससे बेहतरीन बजट पेश नहीं हो सकता।

–आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी


Show More
Back to top button