हरियाणा सरकार ने भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया बजट : ओमप्रकाश धनखड़
नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने हरियाणा सरकार के हाल ही में पेश बजट को “भविष्यगामी” करार दिया है। उनका कहना है कि इस बजट में प्रदेश की भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
धनखड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर’ के गठन की घोषणा की है। आने वाले समय में राज्य की विकास योजनाओं और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया जाएगा। हरियाणा सरकार स्टार्टअप्स को सहारा देगी, जो राज्य में युवा उद्यमियों को एक नया अवसर प्रदान करेगा।
हरियाणा के बजट में महिलाओं, किसानों, खिलाड़ियों, उद्योगपतियों सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है। धनखड़ ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट प्रस्तुत किया है, जिससे हरियाणा देश के 12 सबसे बेहतर बजट जारी करने वाले राज्यों में शामिल हुआ है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है। धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी ने किसानों के लाभ के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण प्रावधान किए हैं।
इसके अलावा, धनखड़ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हुड्डा प्रदेश के कर्ज को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत आंकड़े गलत हैं। उनका कहना था कि हुड्डा आवर्ती खर्चों को भी कर्ज में जोड़कर प्रस्तुत कर रहे हैं, जो पूरी तरह से भ्रामक है।
धनखड़ ने पंजाब में किसानों को जबरन सड़क से हटाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जब किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे थे, तब अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ‘मेहमान’ बताया था, लेकिन अब किसानों को इस तरह से उठाया जाना निंदनीय है। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि हरियाणा की तरह पंजाब किसानों को फसलों पर एमएसपी क्यों नहीं देता।
धनखड़ ने हरियाणा के बजट को राज्य के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए, इसे हरियाणा के भविष्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी