बीजिंग, 28 मई (आईएएनएस)। चीन द्वारा निर्मित बड़े विमान जहाज सी919 के वाणिज्यिक संचालन की पहली वर्षगांठ के मौके पर चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का छठा सी919 यात्री विमान मंगलवार को आधिकारिक तौर पर सेवा में शामिल हो गया।
सी919 का बड़े पैमाने पर संचालन तेज हो रहा है। पिछले साल 28 मई को दुनिया के पहले सी919 विमान ने अपनी पहली वाणिज्यिक यात्री उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की। अब तक चीन द्वारा निर्मित बड़े विमान जहाज के वाणिज्यिक संचालन का एक साल हो चुका है।
सी919 के परिचालन तकनीकी की स्थिति सामान्य है। सुरक्षित उड़ान में इसका अच्छा प्रदर्शन है और दैनिक उपयोग दर जैसे सूचकांक में लगातार सुधार हुआ है। सी 919 की व्यापक परिचालन क्षमता का पूरी तरह परीक्षण किया गया है।
चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के निदेशक वांग चीछिंग ने कहा कि पिछले एस साल में सी919 विमान ने 2,100 से अधिक उड़ानें भरी हैं और 6,000 घंटों से अधिक समय तक सुरक्षित संचालन किया है। सी919 विमान से करीब 3 लाख यात्रियों को ले जाया गया और औसत यात्री भार कारक 80 प्रतिशत के करीब है। वाणिज्यिक संचालन में सी919 ने सफलता प्राप्त की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस