बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में आतंकी साजिश का पूर्व दोषी गिरफ्तार


बेंगलुरु, 24 मई (आईएएनएस)। बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में चार राज्यों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू करने के तीन दिन बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। यह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी साजिश मामलेे का पूर्व दोषी है।

एनआईए की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, गिरफ्तार शख्स की पहचान कर्नाटक के हुबली निवासी शोएब अहमद मिर्जा (35) उर्फ छोटू के रूप में हुई।

मिर्जा एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार होने वाला पांचवां आरोपी है। विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए थे।

एनआईए की जांच से पता चला है कि मिर्जा को पहले लश्कर आतंकी साजिश मामले में दोषी ठहराया गया था, और बाद में जेल से रिहा कर दिया गया था। 2018 में, उसने आरोपी अब्दुल मथीन ताहा से दोस्ती की और उसे विदेश में रहने वाले संदिग्ध ऑनलाइन हैंडलर से मिलवाया।

मिर्जा ने हैंडलर और ताहा के बीच संवाद के लिए एक ई-मेल आईडी भी प्रदान की। ताहा को 12 अप्रैल को सह-आरोपी मुसाविर हुसैन शाज़िब के साथ कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए ने मामले में अब तक देश भर में 29 स्थानों पर तलाशी ली है।

–आईएएनएस

सीबीटी/


Show More
Back to top button