मुजफ्फरनगर में चार लाख से अधिक कीमत की नशीली गोलियां जब्त की गईं

मुजफ्फरनगर में चार लाख से अधिक कीमत की नशीली गोलियां जब्त की गईं

मुजफ्फरनगर 29 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की जानसठ पुलिस ने शुक्रवार को नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसमें 36,480 नशीली गोलियां (प्रीमाडोल) 1,500 एलप्रजोलम की गोलियां, और 1,500 इंजेेक्शन के साथ तस्करी में इस्तेमाल ऑल्टो कार को जब्त किया गया है। आरोपी को मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में भलवा चौकी के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

मुजफ्फरनगर देहात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। एक कार से एक खेप भलवा चौकी से होकर गुजरेगा।

एएसपी ने कहा कि पुलिस जानसठ थाना अंतर्गत भलवा चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। तभी कार से एक संदिग्ध को पुलिस ने आते देखा। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। बाद में कार की तलाशी लेने पर उसमें तीन बड़े कार्टून में ड्रग्स मिले जिनकी कीमत चार लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के विपिन पाल के रूप में हुई है।

बंसल ने कहा कि पुलिस पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आरोपी के नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एकेजे

E-Magazine