रूस की एक तेल रिफाइनरी पर ड्रोन से हमला, दो घायल

रूस की एक तेल रिफाइनरी पर ड्रोन से हमला, दो घायल

मॉस्को, 13 मार्च (आईएएनएस)। रूस के रियाजान क्षेत्र में एक तेल रिफाइनरी पर बुधवार को ड्रोन से हमला किया गया, जिसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है।

समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, रियाजान क्षेत्र में एक तेल रिफाइनरी में हमले के बाद आग लग गई। हमले में घायल दोनों लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले रियाजान के क्षेत्रीय गवर्नर पावेल मालकोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर हमले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि तेल रिफाइनरी पर एक मानव रहित हवाई वाहन से हमला किया गया, जिससे आग लग गई।

रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने हाल ही में रूसी क्षेत्रों पर ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा, ”एयर डिफेंस सिस्टम ने रात भर में बेलगोरोड, ब्रांस्क, वोरोनिश, कुर्स्क, लेनिनग्राद और रियाजान क्षेत्रों में 58 यूक्रेनी ड्रोनों को रोका और नष्ट कर दिया।”

–आईएएनएस

एफजेड/

E-Magazine