गाजा में इजराइली हमलों में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 30,960 : मंत्रालय


गाजा, 10 मार्च (आईएएनएस)। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में कहा कि गाजा पट्टी पर जारी इजराइली हमलों में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 30,960 हो गई है और 72,524 घायल हुए हैं।

मंत्रालय ने शनिवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इजराइली सेना ने 82 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 122 को घायल कर दिया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया है कि भारी बमबारी और नागरिक सुरक्षा व एम्बुलेंस कर्मचारियों की कमी के बीच कुछ मृतक मलबे में दबे हुए हैं।

फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने बताया कि शुक्रवार रात से गाजा पट्टी के कई इलाकों को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमलों में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए। इनमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस और राफा शहरों में कई घरों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में 23 लोग मारे गए।

–आईएएनएस

सीबीटी/


Show More
Back to top button