मुम्बई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक लगाने के बाद क्विंटन डी कॉक के प्रदर्शन को ‘काफी विशेष प्रयास’ करार दिया।
इससे पहले टूर्नामेंट में डी कॉक श्रीलंका के खिलाफ 100 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 रन की शतकीय पारी खेल चुके हैं।
विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डी कॉक अब बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली (354 रन) को पछाड़कर 174 रन बनाने के बाद टूर्नामेंट के अग्रणी रन-स्कोरर (407 रन) हैं।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच डुमिनी ने मंगलवार रात को कहा, “शतक बनाना और फिर पीछे हटना आसान है लेकिन हर दिन जब वह प्रशिक्षण के लिए आता है और अब तक उनका जैसा प्रदर्शन रहा है वो बेहद खास है।आप जानते हैं, पांच पारियों में तीन शतक बनाना एक बहुत ही विशेष प्रयास है।”
दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें संभवतः क्विंटन डी कॉक द्वारा प्रदर्शित बल्लेबाजी कौशल पर टिकी होंगी क्योंकि वे पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और मेजबान देश और टूर्नामेंट के पसंदीदा भारत के खिलाफ आगामी मैचों के साथ मैचों की एक चुनौतीपूर्ण श्रृंखला का सामना करने वाले हैं।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर