कांग्रेस ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की


भुवनेश्‍वर, 10 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की।

कांग्रेस के एक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ओडिशा में आगामी विधानसभा और आम चुनाव के लिए मीनाक्षी नटराजन, हरक सिंह रावत और परगट सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वे एआईसीसी प्रभारी, पीसीसी और इससे जुड़े सचिवों के बीच तालमेल बैठाएंगे।

पर्यवेक्षक टिकट वितरण प्रक्रिया और प्रचार सहित चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों की निगरानी करेंगे।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button