कुशीनगर-देवरिया के दौरे पर सी एम योगी!

सीएम योगी आदित्यनाथ आज देवरिया,कुशीनगर के दौरे पर हैं,देवरिया में CM जिला मुख्यालय के चीनी मिल ग्राउंड पहुंचेंगे.673 की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे.679 करोड़ की लागत से 673 परियोजनाओं की सौगात देंगे.

इसके अलावा कुशीनगर में CM 1000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे.750 करोड़ की लागत से विवि की आधारशिला रखेंगे.अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे.2 दिवसीय राज्य स्तरीय कृषि मेला का उद्घाटन करेंगे.

Show More
Back to top button